झंझारपुर. राज्यसभा सांसद संजय झा ने बिहार के युवाओं को रोजगार और रेल सुविधा के विकास के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मिथिला में रेलवे विकास व विस्तार से संबंधित कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. अपने पत्र में कहा है कि बंदे भारत कोच फैक्ट्री या रेल पहिया फैक्ट्री रुद्रपुर थाना क्षेत्र के चंदेश्वर स्थान या घोघरडीहा या आसनपुर कुपहा स्टेशन के पास बनाया जाए. दरभंगा – सीतामढ़ी रेलखंड के शीशो, सकरी-जयनगर रेल खंड के जयनगर में मेघा कोचिंग टर्मिनल का निर्माण कराने, बिहार संपर्क क्रांति का विस्तार लौकहा बाजार- झंझारपुर, दरभंगा और नई दिल्ली तक विस्तारित करने, लौकहा बाजार में लोडिंग डिपो के साथ बंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन के रख रखाव की सुविधा उपलब्ध कराने, झंझारपुर-लौकहा रेलखंड के खुटौना के पास बरहरा हाल्ट पर कंटेनर निर्माण की सुविधा, सीतामढ़ी और अयोध्या के रास्ते जनकपुर – दिल्ली के बीच एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन की मांग की. साथ ही खजौली में मेमू ट्रेन रखरखाव सेड, लौकहा बाजार से झंझारपुर, दरभंगा होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन और लौकहा बाजार से झंझारपुर, दरभंगा-नई दिल्ली तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, हसनपुर कुपहा, तमुरिया में विश्व स्तरीय गुड्स सेड और सीतामढ़ी-जयनगर, लौकहा- फारबिसगंज, न्यू जलपाईगुड़ी से नेपाल सीमा तक रेल लाइन द्वारा कनेक्टिविटी करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

