मधुबनी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में आगमन प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित इस यात्रा के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरु हो गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि झंझारपुर में पीएम आयेंगे. हालांकि सूत्रों का कहना है कि मधुबनी के सौराठ- पोखरौनी एवं झंझारपुर, दो जगहों का प्रस्ताव पीएम कार्यालय को भेजा गया है. पर अब तक किस जगह पर पीएम आयेंगे इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. इधर, पीएम के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोषांगों का गठन तक कर दिया गया है. कुल 16 कोषांगों का गठन करते हुए सभी कोषांग को जिम्मेदारी देकर तैयारी शुरु कर दी गयी है. कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

