मधेपुर. भेजा थाना क्षेत्र के कोसी पश्चिमी तटबंध अवर प्रमंडल जमालपुर नीमा के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने भेजा थाने में मुरारी यादव एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें कहा है कि कोसी बांध के स्पर 39.105 पर जीएसबी का कार्य चल रहा है. 15 मई को संवेदक के मुंशी शैलेंद्र सिंह का फोन आया की बालू लदे ट्रैक्टर चालक मजदूर के साथ गाली गलौज करता है. वहां जाकर ट्रैक्टर चालक को कहा कि दो दिन ट्रैक्टर मत चलाए, ताकि जीएसबी का कार्य हो सके. बाबजूद वह नहीं माना. कुछ देर बाद अवर प्रमंडल पदाधिकारी दानिश हुसैन आए. ट्रैक्टर बंद करने की कहा. ट्रैक्टर चालक मुरारी यादव ने अवर प्रमंडल पदाधिकारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश किया. मुझे अधिकारी ने खनन का फोटो खींचने को कहा. संवेदक के मुंशी के साथ फोटो खींचने गया. इसी दौरान मुरारी यादव सहित कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर मेरा मोबाइल छीन लिया. ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर जाने के दौरान कार्यालय परिचारी धनपति मिश्रा के उपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश किया. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है