झंझारपुर . अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के शिवा रामपुर बीके कमला तटबंध पर हुई मो. सब्बीर उर्फ भुट्टो की हत्या हस्तक्षेप करने को लेकर हुई है. इस मामले में शामिल दो अभियुक्त शिवा गांव निवासी किशन कुमार पासवान एवं चंदन कुमार पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा गया है. वहीं हत्या में शामिल श्याम पासवान सहित दो अन्य व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है. इसकी जानकारी एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि धाराये दोनों अपराधी एवं एवं फरार श्याम पासवान एवं उनके दो साथी कमला तटबंध पर सुनसान का फायदा उठाकर राहगीरों से छिनतई का काम करता था. कुछ दिन पूर्व मो. सब्बीर से भी इन लोगों द्वारा छीना झपटी का प्रयास किया. पहचान के बाद इन लोगों के पिता से मो. सब्बीर द्वारा शिकायत की थी. इसी का खुंदक निकालने के लिए इन लोगों ने मिलकर 7 अगस्त की शाम को मो. साबिर उर्फ भुट्टो को गोली मारकर हत्या कर दी. डीएसपी ने कहा कि उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. उसे टीम द्वारा 48 घंटे के अंदर में अभियुक्त किशुन कुमार पासवान एवं चंदन कुमार पासवान को गिरफ्तार कर तत्काल न्यायिक हिरासत भेजा गया है. श्याम पासवान एवं अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने कहा कि अंधराठाढ़ी एवं रुद्रपुर थानाध्यक्ष को कमला तटबंध पर गश्ती करने का निर्देश दिया. मधेपुर एवं भेजा में भी पुलिस गश्ती तेज कर देने को कहा. मालूम हो कि मो. साबिर के पुत्र मो. कैफ के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

