22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक में सदस्यों ने विकास कार्य पर की चर्चा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नवगठित 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई.

घोघरडीहा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नवगठित 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजय कुमार मंडल ने की. संचालन बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज ने किया. बैठक में प्रमुख शर्मिला देवी, समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार झा सहित सभी नव मनोनीत सदस्यों के साथ-साथ प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा और उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए रणनीति तय करना रहा. बैठक में सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मनरेगा, महिला सशक्तिकरण, पेयजल, कृषि, बाल विकास परियोजना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान समिति के सदस्य और पूर्व सरपंच काशीनाथ चौधरी एवं दीपक कुमार मंडल ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिचौलिया प्रवृत्ति और दाखिल-खारिज व परिमार्जन प्रक्रिया में जनता को हो रही कठिनाई की ओर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि भूमि संबंधित कार्यों में पारदर्शिता का अभाव और अनावश्यक विलंब आम जनता के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. प्रभारी अंचल निरीक्षक मनोज कुमार झा ने कहा कि सीओ छुट्टी पर है. उनके आते ही सभी बातों को सीओ के संज्ञान में लाया जाएगा. राम नरेश कामत ने मठ और मंदिरों की जमीन पर अतिक्रमण का मामला उठाया. मामले पर अध्यक्ष संजय कुमार मंडल ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि अंचल कार्यालय से संबंधित शिकायतों की जांच की जाएगी. बैठक में सदस्यों ने संकल्प लिया कि 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत सभी योजनाओं को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने के लिए समिति सतत निगरानी और सहयोग के साथ कार्य करती रहेगी. बैठक में उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार झा, हरि प्रकाश सुल्तानिया, दीपक कुमार मंडल, ध्रुव कुमार झा, विनय कुमार कामत, शिव कुमार राय, विजय कुमार झा, पंकज कुमार सिंह, पीओ सुभाष कुमार, सीडीपीओ, एमओआइसी देवकांत दीपक, पशु चिकित्सा अधिकारी आयुष रंजन, बीसी राजीव रंजन, बिजली विभाग से मो. बशीर, सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel