मधुबनी. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक शनिवार को हुई. आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी के लिए बैठक की गयी. एसडीओ अश्विनी कुमार ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि 7 जनवरी 2025 की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 3124 आवेदकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. 1054 का नाम विलोपित व 2380 मतदाताओं की प्रविष्टि में संशोधन किया गया है. मधुबनी विधान सभा की निर्वाचक सूची में युवा मतदाताओं की 1.25 व लिंगानुपात 911 को बढ़ाकर 950 करने का लक्ष्य प्राप्त करने में आवश्यक सहयोग की अपील की गयी. सभी प्रतिनिधियों को बताया गया की अर्हता तिथि 1 अप्रैल 2025 के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन 8 अप्रैल 25 को आयोग के वेबसाइट पर कर दी गयी है. सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया गया कि आयोग की वेबसाइट डोमेन सीइओबिहडॉटएनआइसीडॉट इन को बदल कर सीइओएलेक्शनबिहारगोवडॉट इन कर दिया गया है.|आयोग से संबंधित सभी तरह की महत्वपूर्ण सूचनाएं इस वेबसाइट पर देखी जा सकती है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए नियुक्त करने का अनुरोध किया गया. ताकि बीएलए संबंधित बीएलओ से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक छूटे मतदाताओं का नाम जोड़ सकें . बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर दिवाकर कुमार, राजद के प्रतिनिधि संजय यादव, राजेंद्र यादव, कांग्रेस के विनय झा, सीपीएम के दिलीप झा, एलजेपी (आर) के आदित्य नंदन झा सहित कई दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

