अंधराठाढ़ी.
प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ ने प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों के साथ बैठक की. जिसमें पंचायत स्तर पर अनुसूचित जाति, जनजाति टोला में विकास शिविर आयोजित करने के लिए चर्चा की. बैठक में सीओ प्रियदर्शनी, बीपीआरओ रोहित विक्रांत, पीओ आलोक रंजन, एमओ राजन कुमार, सीडीपीओ सारिका कुमारी, श्रम पदाधिकारी अमित कुमार, बीइओ विमला देवी, प्रखंड समन्वयक साकेत कुमार, बीसीओ हरेंद्र कुमार, सहायक सांख्यिकीय पदाधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि आगामी 19 अप्रैल से महादलित बस्ती में अनुसूचित जाति, जनजाति विकास शिविर आयोजित करना है. इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. पंचायत स्तर पर एक -एक नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. इस शिविर के तहत महादलित बस्ती के लोगों के यहां देखना है कि सरकार की योजना का कितना लाभ मिला है. पीएम आवास योजना, पेयजल, खाद्यान्न आपूर्ति आदि समस्या का ऑन स्पाट निष्पादन भी करना है. वही जो समस्या कठीन रहेगी. उसे बाद में निष्पादन किया जाएगा. विकास शिविर संचालन करने की नोडल पदाधिकारी की जिम्मेवारी रहेगी. प्रखंड के 176 महादलित टोला में विकास शिविर आयोजित किया जाना है. जिसमें 19 अप्रैल को शिवा पंचायत वार्ड 12 पासवान टोला से विकास शिविर का शुभारंभ किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है