झंझारपुर . कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा को लेकर झंझारपुर 26 अगस्त को आयेंगे. राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता ने बैठक कर रणनीति तैयार की. बैठक की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आभा पांडेय ने की. कौशल राजपूत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं. खासकर युवाओं और महिलाओं को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज गरीब, मजदूर और वंचित वर्गों की आवाज को सत्ता तक पहुंचाने की जरूरत है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव कौशल सिंह राजपूत ने कहा कि राहुल गांधी 26 अगस्त को झंझारपुर के मोहना चौक पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची से नाम कटवा चुके मतदाताओं से संवाद करेंगे. साथ ही स्थानीय समस्याओं पर भी आम जनता से बातचीत करेंगे. बैठक में कृष्ण कुमार ठाकुर, सेराज गौहर, सुजीत ठाकुर, कृष्ण कुमार ठाकुर, राहुल गुप्ता, गजेंद्र झा, ललन राउत, नैना झा, सुनीता झा, नूतन झा, ललिता देवी, चिंटू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

