मधुबनी.
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री की संभावित मधुबनी यात्रा की तैयारी के लिए वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की तैयारी की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं पंडाल का निर्माण, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, पार्किंग स्थल का निर्माण, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ड्रॉप गेट निर्माण की तैयारी की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. संभावित कार्यक्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, डीडीसी दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच नीरज कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक रश्मि सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

