मधुबनी. आगामी 08 जून को पटना के बापू सभागार में होने वाली सूड़ी अधिकार महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बुधवार को बड़ा बाजार में सूड़ी समाज की बैठक की गई. जिसमें सभी ने एकमत से अपने जाति के अधिकार के लिए अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में भाग लेंने की प्रतिबद्धता जतायी. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह सुनहरा अवसर है हमें अपने संगठन को पूरे बिहार में एकजुट करने का. यह सम्मेलन निश्चय ही आने वाले दिनों में हमारी एकता के लिये मिल का पत्थर साबित होगा. इस बैठक में रामबाबू राउत, प्रदीप राउत, जगन्नाथ राउत, रुपेश राउत, ब्रजेश राउत, अमित राउत सहित कई लोग मौजूद रहे. मौके पर प्रमंडलीय संयोजक प्रहलाद पूर्वे भी इस बैठक में शामिल हुए और सभी को पटना के हुंकार रैली के लिए आमंत्रित कर चलने का आह्वान किया. मनोज राउत को मोहल्ला संयोजक बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

