जयनगर. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों, शहर के शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों, राज नेताओं और नगर के गणमान्य लोगों की बैठक हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों और प्रतिष्ठानों के लिए झंडोत्तोलन के समय का निर्धारण किया गया. मुख्य समारोह अनुमंडल कार्यालय में होगा. एसडीएम दीपक कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल के बच्चे समारोह में संगीतमय राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे. प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में विधायक अरूण शंकर प्रसाद झंडोत्तोलन करेंगे. बैठक में डीएसपी राघव दयाल, अवर निबंधन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार दास, बीडीओ राजीव रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कुमारी हीमानी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पूनम राजिव, सीडीपीओ रीता रानी, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप मुख्य पार्षद माला तिवारी, अग्नि शमन प्रभारी गोपाल साह, 48 वीं बटालियन एसएसबी के निरीक्षक सोम लाल, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा कृष्ण कुमार चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक अनुमंडल अस्पताल प्रभाष कुमार प्रशांत, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विपिन कुमार अंशु, विमल मस्करा, सुमन शर्मा, अनिरूद्ध ठाकुर, नारायण यादव, राजकुमार सिंह, भूषण सिंह, प्रदीप प्रभाकर, गुड्डू साह, रोहित नारायण यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

