खुटौना. दुर्गीपट्टी गांव के दुर्गा स्थान के मैदान में 23 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता सेनानी शहीद रामफल मंडल की पुण्यतिथि मनाने के लिए बैठक हुई. अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देवदत्त साह ने की. बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गयी. वहीं, सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि समारोह के दिन मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा रहेंगे. केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, परिवहन मंत्री शीला मंडल तथा बाबूबरही के विधायक मीणा कामत के अलावा अन्य एनडीए के नेता भाग लेंगे. सांसद ने कहा कि उनकी पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, महाभोज का आयोजन भी किया जाएगा. बैठक में जदयू के जिला अध्यक्ष नारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी, देवदत्त साह, पूर्व विधायक सतीश साह, अरविंद कुमार महतो, डॉ. रामप्रवेश पासवान, महानारायण राय, रामनरेश चौपाल, राकेश मंडल, अशोक कापर, महेंद्र कामत, बालकृष्ण सिंह, भागेशवर राय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

