बिस्फी. मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए बुधवार को टीपीसी भवन के सभागार में उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता में सरपंच, ग्राम कचहरी सचिव, पंचायत सेवक एवं राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक हुई. बैठक में मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन कर दिए जाने की जानकारी के साथ 1 सितंबर तक मतदाता सूची पर दावा आपत्ति लेने की जानकारी दी गयी. प्रखंड क्षेत्र के सभी 266 मतदान केंद्र के बीएलओ एवं पर्यवेक्षको द्वारा मतदाताओं से दस्तावेज लेने एवं अपलोड करने का कार्य प्रारंभ हो गया है. बीएलओ मतदाताओं के घर-घर भ्रमण भी कर रहे है. प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर दावा आपत्ति भी लिया जा रहा है. इस अभियान में उपस्थित सभी लोगों को पूर्ण रूप से सहयोग करने की अपील की. और 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध कराने के साथ वंशावली बनाने सहित मतदाताओं को अन्य कागजात उपलब्ध कराने में मदद करने का आग्रह किया. डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने कहा कि छूटे हुए नाम मतदाता सूची में शामिल करने. इस अवधि के दौरान आवेदक दस्तावेज एवं फोटो भी उपलब्ध करा सकेंगे. मौके पर बीडीओ बसंत कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, एमओ धीरेंद्र कुमार, आरडीओ नेहा कुमारी, पर्यवेक्षक राजेश कुमार झा, लेखा पदाधिकारी बालकृष्ण चौधरी, सरपंच संघ के अध्यक्ष मो. रहमत आलम, मिथिलेश कुमार कामत सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

