मधुबनी. सोशल वर्क एंड दुल्लीपट्टी के तत्वावधान में जयनगर के शहीद चौक पर 13 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद हुए नथुनी साह के लिए कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया. अध्यक्षता रुपम कुमारी व विरेंद्र यादव ने किया, जबकि मनीष कुमार व भूषण सिंह ने संचालन किया. मौके पर शहीद स्मारक की निगरानी समिति के प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्ति ने शहीद नथुनी साह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को निबंध प्रतियोगिता में अव्वल आने पर पुरस्कृत किया गया. मौके पर जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल, इंस्पेक्टर संजय सिंह, थाना प्रभारी अमित कुमार, मुखिया महासंघ के जिलाध्यक्ष व दुल्लीपट्टी पंचायत की मुखिया रुपम कुमारी, नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान, सोशल वर्क एंड दुल्लीपट्टी के अध्यक्ष विरेंद्र यादव, प्राइवेट इंस्टीट्यूट एंड स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, भूषण सिंह, अनिरुद्ध ठाकुर, रामचंद्र पासवान, नारायण यादव, भूषण साह, श्रवण साह, शिवजी गुप्ता, रामपुकार सिंह, रामकृपाल यादव ने अमर शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

