मधुबनी.
वीर कुंवर सिंह विकास मंच, मधुबनी के बैनर तले 21 अप्रैल संभावित शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति समारोह की तैयारी समिति की बैठक मेयर अरुण राय के आवास स्थित सभागार में हुई. बैठक में पूर्व सांसद आनंद मोहन और शहीद सूरज नारायण सिंह के पौत्र विकास कुमार भी मौजूद थे. जिले के लोगों ने आनंद मोहन को पाग दोपटा देकर किया सम्मानित किया. बैठक में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि शहीद सूरज नारायण सिंह आजादी से लेकर देश से कांग्रेस मुक्त लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभायी. उन्होंने जयप्रकाश नारायण के साथ कदम में कदम मिलाकर चलते रहे. इससे पूर्व वे शहीद भगत सिंह के सेनानी भी थे. देश की आजादी में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. शहीद सूरज नारायण सिंह को अभी तक उचित सम्मान नहीं मिला है. उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री के मधुबनी यात्रा को लेकर कहा कि मिथिला मां जगत जननी सीता की धरती है. इस क्षेत्र के लोगों ने प्रधानमंत्री को भरपूर सहयोग किया है. अब समय है कि प्रधानमंत्री मिथिला के लिए कुछ विशेष करें. जब राज्य के मुख्यमंत्री या देश के प्रधानमंत्री का आगमन होता है तो वे उस क्षेत्र के लिए जरूर कुछ देते ही हैं. प्रधानमंत्री को मिथिला के विकास के लिए विशेष देना चाहिए. श्री मोहन ने कहा कि शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति समारोह में उनके सम्मान के लिए मांगा रखी जाएगी. बैठक में देवेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मुन्ना चौधरी, विश्वजीत सिंह मुन्ना, मनीष सिंह, सनी सिंह, सतीश सिंह, हेमंत सिंह, प्रमोद सिंह, बादल सिंह, अजय प्रसाद, प्रशांत सिंह ,कुंदन सिंह हित कई तैयारी समिति के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

