मधुबनी. दुर्गा व काली पूजा में बिजली आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसके लिए बिजली विभाग मेंटेनेंस का काम कर रहा है. शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले दुर्गा पूजा के लिए तार व कंडक्टर को सही किया जा रहा है. शहर में कोतवाली चौक, आरके कॉलेज, काली मंदिर, चकदह, सूड़ी स्कूल, दुर्गा मंदिर परिसर के नजदीक से गुजरने वाले तार कमजोर हो गया तो उसे बदल दिया जाएगा. मंदिर के नजदीक लगे खुले तार को बदल कर बंच केबल लगाया जाएगा. विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा कि मेंटेनेंस के तहत कंडक्टर को भी बदला जाएगा, ताकि ट्रांसफार्मर से विशेष परिस्थिति में लाइन को बंद किया जा सके. इतना ही नहीं पूजा स्थल के नजदीक में जितने जगहों पर हाइ टेंशन तार लगा है. उसके प्रोटेक्शन के लिए तार के नीचे जाली लगाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा के लिए विभाग द्वारा मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी जिस जगह पूजा पंडाल के नजदीक तार नीचे हो गया है. उसे भी सही करने के लिए स्थानीय कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया है. सहायक अभियंता ने कहा कि पूजा समिति के सदस्य से भी आग्रह किया गया है कि अगर कहीं पर बिजली से संबंधित समस्या है तो विभाग को जानकारी दें. ताकि समय रहते सुधार कर दिया जाएगा. मेंटेनेंस के लिए शहर में चार मिस्त्री व कनीय अभियंता अनिल कुसुम को भी लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

