रहिका. बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में पांच सूत्री मांग के समर्थन में सेविकाओं ने धरना प्रदर्शन किया. मुख्य मांगों में मोबाइल की राशि सेविका के खाते के माध्यम से देने, बार बार पदाधिकारियों द्वारा सेविकाओं को चयन मुक्ति करने की धमकी बंद करने,सेविकाओं को बीएलओ जैसे कार्यों से मुक्ति करने, संवैधानिक रूप से हड़ताल पर जाने को सेवा की चूक नहीं मानने सहित अन्य मांग शामिल है. मीना देवी ने कहा कि केंद्र से अतिरिक्त कार्य का प्रभार बीएलओ जैसे कामों का संपादन करने का भार थोप दिया जाता है. जिससे परेशानी होती है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद धरना समाप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

