मधुबनी. शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में ईद मनाने को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर कई निर्देश दिए हैं. ईद में विधि व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारी की है. डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले के 406 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की है. डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समय से प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर अपने दायित्व के निर्वहण करने का निर्देश दिया है. सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त फोटो, व्हाट्सएप नंबर पर भेजने का निर्देश दिया है. डीएम ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, शांति भंग करने वाले व कानून को हाथ में लेने वाले असमाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. डीएम ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से कहा है कि ईद त्योहार में अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने से जरा भी नही हिचकें. अफवाह का खंडन कर अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार करने, शरारती तत्वों पर नजर रखने, सभी पदाधिकारियों को पूरी तरह चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थान के लिए प्रस्थान करने से पूर्व संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर आदेश प्राप्त करने के साथ रेड बुकलेट भी प्राप्त कर लेंगे. प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद रेड बुकलेट पुनः अनुमंडल पदाधिकारी को वापस कर देंगे. अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रतिनियुक्ति स्थान के सांप्रदायिक इतिहास की पूर्ण जानकारी प्रतिनियुक्ति स्थान पर पहुंचकर प्राप्त कर लेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा कार्यरत जिले की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 30 मार्च के पूर्वान्ह से 31 मार्च के अपरान्ह तक पूरी सक्रियता के साथ कार्य करेगा. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रभारी अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह एवं पुलिस पदाधिकारी डीएसपी यातायात सुजीत कुमार होंगे. जिसका दूरभाष नंबर 06276-224425 है. तीन शिफ्टों में नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. सभी शिफ्टों में पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.किसी भी स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण कंपनी, वज्रवाहन, अग्निशमन, आदि की तैनाती की गई है. अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अग्निशमन दस्ता को हर समय तैयार रखें ताकि आपात स्थिति में ससमय नियंत्रण किया जा सके. विद्युत संबंधी समस्या से निबटने के लिए फ्यूज काल सेंटर की स्थापना की गई है. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि जीवन रक्षक दवा के साथ एंबुलेंस को चिकित्सा दस्ता के साथ नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करेंगे. भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाएं त्योहार झंझारपुर/ लखनौर. ईद, चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी पर्व में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए झंझारपुर थाना पर शांति समिति की बैठक हुई. एसडीपीओ पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में ईद के नमाज के दिन विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाहों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौकीदार एवं पुलिस बल को तैनात करने का निर्णय लिया गया. वहीं, दुर्गा पूजा एवं रामनवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. एसडीपीओ पवन कुमार ने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हाल में डीजे नहीं बजाया जाएगा.अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग भी प्रशासन से आदेश लेकर ही किया जा सकता है. डीजे बजाने पर पूजा समिति के संचालक पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में शामिल लोगों के सुझाव पर जुलूस के समय किसी अनहोनी की संभावना को देखते हुए बिजली पावर कट किए जाने का निर्णय लिया गया.। बैठक में नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सिटी मैनेजर संजय कुमार, श्रीनारायण भंडारी, वार्ड पार्षद सिंहेश्वर राय, सुधीर राय, गंगा प्रसाद यादव, मो. रहमतुल्लाह, दयाराम राय, नकल चौधरी, शिवजी चौधरी, पंकज चौधरी भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

