बिस्फी.
प्रखंड क्षेत्र की बिस्फी पंचायत के धजवा गांव स्थित सिलोखर टोल निवासी प्रसिद्ध जादूगर उपेंद्र ठाकुर ने अपनी जादू कला का प्रदर्शन कर पूरे देश में लोहा मनवाया है. उन्होंने मिथिलांचल सहित जिला, प्रखंड व गांव का नाम रोशन किया है. उन्हें कई अंगूठा सम्मान दिये जाने पर बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है. आगरा में आयोजित ओपी शर्मा स्मृति सम्मान समारोह में जादू की दुनिया के बेताज बादशाह उपेंद्र ठाकुर को उनकी अद्भुत कला और योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. जिसमें जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड और दिव्य आत्म ज्ञान फाउंडेशन सम्मान, इसमें गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं, भारत बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने जादूगर उपेंद्र ठाकुर को सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया. जादूगर उपेंद्र ठाकुर को इंटरनेशनल होनेरेबल अवार्ड 2025 की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाजा गया. बधाई देने वालों में राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल, प्रमुख रीता कुमारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष सतीश प्रसाद मेहता, सरपंच संघ के अध्यक्ष रहमत आलम, विद्यापति प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव, अर्जुन शर्मा, रामबाबू शर्मा सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

