अंधराठाढ़ी. अंधराठाढ़ी उत्तर पंचायत वार्ड 4 में शाॅर्ट सर्किट से अचानक घर में आग लग गयी. जिसमें दो घर सहित घर में रखा हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. घटना गुरुवार दोपहर की है. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली के शार्ट सर्किट से पुआल के ढ़ेर में आग लग गयी. इसके बगल के घर में आग पकड़ लिया. जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर रखा हो गया. पीड़ित गृहस्वामी तजमुद्दीन अंसारी और सफउद्दीन मरहूम ने कहा कि घर में आग लगने से सभी सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवारों ने बताया कि माह- ए- रमजान का महीना चल रहा है. ईद के लिए कपड़े खरीद कर घर में रखे थे. सभी नये कपड़े अग्निकांड में जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में पांच लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख होने का अनुमान है. लोगों ने बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

