मधुबनी. जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ की आदर्श महिला मंडल लडूगामा की ओर से आयोजित व अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नयी रोशनी की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत बेनीपट्टी के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शिवम तिवारी ने की. कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित नई रोशनी योजना का उद्देश्य बैंक और अन्य संस्थानों के साथ बातचीत करने के लिए ज्ञान, उपकरण, और तकनीकी प्रदान कर अल्पसंख्यक महिलाओं और अन्य समुदायों के बीच विश्वास उत्पन्न करना है. संस्था के सचिव मालती मिश्रा ने कहा कि 7 समूहों में 175 अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रशिक्षण दी जाएगी. साथ ही उन्हें 100 प्रतिदिन की दर से छात्रवृत्ति की राशि उनके खाते में दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से महिलाओं के नेतृत्व, शैक्षिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, स्वच्छ भारत, वित्तीय साक्षरता, जीवन कौशल, महिलाओं को कानूनी अधिकार, डिजिटल साक्षरता, सामाजिक व व्यवहार परिवर्तन के वकालत जैसे विभिन्न प्रशिक्षण मॉड्यूल शामिल है. प्रशिक्षक के रूप में संजय कुमार मिश्रा व स्तुति कुमारी उपस्थित थी. संस्था के केशव कुमार, हिमांशु, शिवम मिश्रा भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

