मधुबनी. जिला नियोजनालय के कैरियर इनफॉर्मेशन सेंटर में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा छात्रों को मिलेगी. बेरोजगार युवाओं के लिए नेशनल करियर सर्विस पोर्टल काफी मददगार साबित होगी. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में काफी सहायता मिलेगी. जिला नियोजनालय में अब कैरियर इन्फॉरमेशन सेंटर (सीआइसी) एवं डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन शुरू कर दिया गया है. इससे जिले के छात्र- छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. जिला नियोजनालय के कैरियर इन्फॉरमेशन सेंटर व लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित किताबों, मैंगजीन, समाचार पत्र-पत्रिका इत्यादि उपलब्ध कराया जाएगा. छात्र-छात्राओं के बैठने एवं पढ़ाई के लिए भी व्यवस्था होगी. इच्छुक अभ्यर्थी इससे यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग व अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी नि:शुल्क कर सकेंगे. जिससे अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित ऑनलाइन जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे. बताया गया कि नियोजनालय में संचालित कैरियर इन्फॉरमेशन सेंटर एवं डिजिटल लाइब्रेरी का कोई भी बेरोजगार लड़के किसी भी प्रकार की तैयारी के लिए सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. वे मधुबनी जिले के बच्चे हों तथा वे नियमानुसार कार्ड बनवाना होगा. बताया कि इस सेंटर में अभ्यर्थियों की मांग पर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए किताब भी दिया जाएगा. छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी एवं स्वरोजगार के लिए समय समय पर नि:शुल्क स्टडी कीट या टूल कीट भी उपलब्ध कराया जाता है. इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए काउंसिलिंग की जाती है एवं उन्हें रोजगार संबंधी विशेष जानकारियां भी दी जाएगी. कैरियर इन्फॉरमेशन सेंटर एवं डिजिटल लाईब्रेरी की सुविधा प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए नियोजनालय से निर्गत आई कार्ड बनवाना होगा. नियोजनालय में आई कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा. आई कार्ड प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थियों को एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना जरूरी है. इसके साथ ही आई कार्ड बनवाने के लिए अभ्यर्थी को एक फोटो व आधार कार्ड की प्रति कार्यालय में जमा कराना होगा. जिससे नियोजनालय में अभ्यर्थी का निबंधन होने के उपरांत उन्हें कैरियर इन्फॉरमेशन सेंटर एवं डिजिटल लाईब्रेरी के लिए नि:शुल्क पंजीयन के बाद आई-कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. इस कार्ड से अभ्यर्थी सुबह दस बजे से शाम के पांच बजे तक लाभ ले सकेंगे. जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि इस लाइब्रेरी में विभिन्न हिन्दी एवं अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र, साप्ताहिक रोजगार समाचार पत्र, मासिक करेंट अफेयर्स की विभिन्न मैगजीन, साहित्यिक उपन्यास, विशेषज्ञों के करियर एवं व्यवसायिक मार्गदर्शन संबंधी पुस्तक, शुद्ध-शीतल पेयजल की सुविधा, वाई-फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है