मधुबनी. मिथिला महोत्सव के संध्या सत्र का उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, मेंयर अरुण राय, जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव, उप मेयर अमानुल्लाह खान,अपर समाहर्ता राजेश कुमार, एसडीएम अश्विनी कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीसी रूपेश कुमार, शिम्पा ठाकुर, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन ने किया. मौके पर डीएम ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य मिथिला के धरोहर, कला व संस्कृति को लोगों तक पहुंचाना है, ताकि लोग अपनी संस्कृति को जान सके. इसकी पहुंच दूर – दूर तक हो. मिथिला का पेंटिंग व मखाना देश विदेश तक पहुंच चुका है. मधुबनी के अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट में भनसा घर द वहां मिलने वाली कला कृति आकर्षण का केंद्र है. जिसे देखने के लिए देश – विदेश के लोग आ रहे हैं. डीएम ने बिजली बचत के लिए ऊर्जा के दूसरे स्रोत सोलर एनर्जी के प्रयोग अधिक से अधिक करने एवं जलस्रोत को बचाने का संदेश दिया. वहीं, एसपी योगेंद्र कुमार ने मधुबनी की कला का बखान कर किया. कहा कि मधुबनी की धरती विद्वानों व कला के क्षेत्र में संपन्न रहा है. यहां की धरोहर व कला का देश में ऐतिहासिक योगदान रहा है. जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने मिथिला महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. वहीं, मेयर अरुण राय ने कहा कि मिथिला की धरती कालिदास, विद्यापति वाचस्पति जैसे विद्वानों की जन्मभूमि है. यह जनक नंदिनी सीता का प्राकट्य स्थली है. मिथिला महोत्सव हमें सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाता है. कार्यक्रम को जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव व उप मेयर अमानुल्लाह खान ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

