12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : दिल्ली से चोरी हुए गहने घोघरडीहा के देवनाथपट्टी से बरामद

थाना क्षेत्र के देवनाथपट्टी गांव में गुरुवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से दिल्ली के केशवपुरम थाने से आई पुलिस ने चोरी का गहना बरामद किया.

घोघरडीहा.

थाना क्षेत्र के देवनाथपट्टी गांव में गुरुवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से दिल्ली के केशवपुरम थाने से आई पुलिस ने चोरी का गहना बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ युवक बिहार से दिल्ली जाकर पॉश कॉलोनी के घरों में डोमेस्टिक हेल्पर के रूप में काम करते थे, फिर मौका मिलते ही अपने साथी के साथ मिल कर घर से कीमती आभूषण लेकर फरार हो जाते थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान घोघरडीहा थाना क्षेत्र के नौवाबाखर पंचायत के वार्ड 6 निवासी विजय कुमार कामत के रूप में हुई. इनके घर से चोरी के कुछ गहने बरामद कर दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गयी.

दिल्ली केशवपुरम थाना से आये एसएचओ हरीश कुमार के अनुसार 29 दिसंबर 2024 को थाने के पुलिस को दी गयी शिकायत में बिहार के विजय कुमार जो एक व्यवसायी के घर मे डोमेस्टिक हेल्पर के रुप मे काम करता था. वह कुछ गहने चुरा कर भाग गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में आरोपी विजय कुमार एवं अन्य को पाया. टेक्निकल सर्विलांस से पुलिस को इस वारदात में अंतरराज्यीय गिरोह के शामिल होने का पता चला. इस गिरोह के मेंबर बिहार से दिल्ली जाकर पॉश कॉलोनी के घरों में डोमेस्टिक हेल्पर के रूप में काम करते हैं. फिर मौका मिलते ही अपने साथियों के साथ मिलकर वहां से चोरी-लूट की वारदात को अंजाम देकर वापस अपने घर फरार हो जाता है. दिल्ली में पकड़ाए विजय कुमार को दिल्ली पुलिस अपने साथ लाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसके गांव देवनाथपट्टी में छापेमारी की. जहां घर में छुपाकर रखे गए गहने बरामद किया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी गहना नही मिला है. कुछ ही गहने मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel