मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा गांव में चोरों ने छह घरों में चोरी की. शनिवार की रात उतरा गांव के सूरज यादव का ट्रंक तोड़कर उसमें रखे सोना व चांदी के गहने सहित 32 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. वहीं, राधे पासवान के घर से आलमारी तोड़कर 20 हजार रुपये सहित आभूषण की चोरी हो गयी, जबकि रमेश पासवान के घर से चोरों ने 15 सौ रुपये की चोरी की. इस दौरान घर में बना खाना भी खा गये. वहीं, संजीत पासवान के घर से सात हजार रुपये व 12 भर के चांदी का पायल ले गये, जबकि कुशे पासवान के घर से 500 ग्राम चांदी का हसुली व 10 हजार रुपये ले गये. विमलेश यादव के घर से 10 हजार रुपये वे सोना का आभूषण चुरा लिये. घटना की जानकारी मिलते ही साहरघाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. एक ही रात कई घरों में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

