21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : दो दिन रहेगा हॉट डे, 27 के बाद फिर आंधी तुफान व बिजली गिरने की संभावना

तेज धूप, पछिया हवा ने लोगों को बेचैन कर दिया है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

मधुबनी.

तेज धूप, पछिया हवा ने लोगों को बेचैन कर दिया है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक हॉट डे रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मजदूर काम छोड़ कर छांव की तलाश में रहे. वहीं, देर शाम तक धूप रही.

सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तापमान

इधर, शुक्रवार को तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस अधि है. सुबह से ही तेज धूप निकल गयी थी. जो समय के साथ साथ अधिक तल्ख होता गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग पूसा के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार एवं रविवार को तापमान में और इजाफा हो सकता हैृ . इन दो दिनों में मौसम हॉट डे रहेगा. इसके बाद 27 अप्रैल के बाद से मौसम मे बदलाव आ सकता है. संभावना जतायी जा रही है कि 27 अप्रैल के बाद तेज आंधी बारिश और बिजली गिर सकती है. बारिश के भी आसार हैं.

स्कूली बच्चे हुए हलकान

तेज धूप से स्कूली बच्चे काफी हलकान रहे. तेज धूप में अभिभावक अपने बच्चों के आने के इंतजार में रहे. सुबह का स्कूल होने से बच्चों की छुट्टी ठीक दोपहर मे होने से इनकी परेशानी अधिक दिखी. सबसे अधिक परेशानी पैदल स्कूल आने जाने वाले बच्चों में रही.

आम के फसल में मक्खी से बचाव का करें उपाय

मौसम वैज्ञानिक ए सत्तार ने कहा है कि बीते साल आम के फसल में फल मक्खी का प्रकोप अधिक हो जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ था. इसको देखते हुए किसानों को इस बार सावधानी बरतनी चाहिये. किसान अपने आम में फल मक्खी से बचाव के लिये फ्रुट फ्लाई ट्रैप का उपयोग कर सकते हैं. यह सबसे बढ़िया विकल्प बन सकता है. इसके लिये प्रति हेक्टेयर 15 से 20 फोरमैन ट्रैप लगाकर फल मक्खी से बचाव किया जा सकता है. ट्रैप को निचली शाखाओं पर 4 से 6 फुट की ऊंचाई पर बांधना चाहिए. एक ट्रैप से दूसरे ट्रैप के बी की दूरी 35 मीटर रखने की सलाह दी है. ट्रैप को कभी सीधे सूर्य के रौशनी में नहीं रखना चाहिए. ट्रैप को आम के बहुत घनी शाखाओं में नहीं बांधना चाहिये. यह स्पष्ट रुप से दिखना चाहिए. ट्रैप को फल बांधने से कम से कम 60 दिन पहले बांधना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel