21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री की बैठक में सदस्य ने आवास योजना में अनियमितता का उठाया मुद्दा

प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक नगर परिषद के सभागार में हुई.

झंझारपुर. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक नगर परिषद के सभागार में हुई. कुमार राजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में बीडीओ के नाम पर आवास योजना में अवैध उगाही ही किये जाने का मामला सामने आया. बीस सूत्री के सदस्य पप्पू साह ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में कार्य संस्कृति सुधारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय कर्मी का व्यवहार भी सही नहीं है. बीडीओ अभिलाषा पाठक से कार्य संस्कृति में सुधार लाने की मांग की. पीएचईडी विभाग के अधिकारी से पंचायत में नलजल योजना की स्थिति दयनीय होने की जानकारी दी. विभाग से पहुंचे कनीय अभियंता ने दो माह पहले पदस्थापित होने की बात कही. उन्होंने महादलित टोला में सामुदायिक शौचालय की मांग की. उन्होंने कहा कि पंचायत में लाभुकों ने शौचालय निर्माण कराया. लेकिन प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. कहा कि लोहना दक्षिण पंचायत के साथ प्रखंड प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा है. प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष ठक्को राय ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी से सर्वसीमा स्थित स्वास्थ्य उप-केंद्र के अपग्रेड के संबंध में स्थिति से अवगत कराने कार्य प्रारंभ कराने की मांग की. ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी से कमला पश्चिमी तटबंध मुख्य सड़क निरीक्षण भवन के दक्षिण भाग से नौलखा होते हुए सर्वसीमा तक जाने वाली सड़क के संबंध में कार्य शुरु होने की जानकारी मांगी. सदस्यों ने मनरेगा में हो रहे काम में भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए कहा कि पांच मजदूर काम करते है और 25 मजदूर का कार्य दिवस दिखाया जाता है. सदस्य मुरारी झा ने महिनाथपुर में डीलर की दुकान चार दिन खुलने का आरोप लगाया. बैठक में जयकांत दास, बजरंगी दास, राजेश मिश्रा, विजय कुमार महतो, सुजीता कुमारी, प्रमुख नीतु कुमारी, सांसद प्रतिनिधि सरोज कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel