घोघरडीहा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन वेटनरी अस्पताल भवन में अनियमितता की आशंका जताई जा रही है. निर्माण कार्य शुरू हुए पंद्रह दिन से अधिक हो चुका हैं, लेकिन अब तक कार्यस्थल पर निर्माण योजना से संबंधित अनिवार्य साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है. जिससे योजना की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मिली जानकारों के अनुसार कार्य योजना का बोर्ड न लगाना न केवल नियमों की अवहेलना है, बल्कि यह प्राक्कलित राशि तथा उपयोग की जा रही सामग्री की जानकारी छुपाने का प्रयास भी माना जा सकता है. निर्माण कार्य में कौन संवेदक है, कितनी राशि स्वीकृत हुई है, कार्य की समय-सीमा क्या है. इन सभी जानकारियों का उल्लेख सार्वजनिक बोर्ड पर अनिवार्य होता है. स्थानीय लोगों के अनुसार कनीय अभियंता की अनुपस्थिति में ही कार्य का लेआउट तैयार कर लिया गया. सोलिंग बिछाने के तुरंत बाद मात्र दो इंच की ढलाई कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया. आमतौर पर इससे कहीं अधिक मोटाई की ढलाई आवश्यक है. ताकि संरचना टिकाऊ हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

