बिस्फी. प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बिस्फी थाना की सब इंस्पेक्टर लवली कुमारी विद्यालय देखने पहुंचीं. वह विद्यालय के कार्यालय में पहुंचीं. प्रधानाध्यापक डॉ. कौशलेंद्र के आग्रह पर वह बच्चों से भी रुबरु हुईं. बच्चों ने अनेक प्रश्न पूछे जिसका बेहद सरल रूप में उनके उत्तर इंस्पेक्टर ने दिये. उन्होंने बच्चों को बताया कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है. डरते वह हैं जो गलत होते हैं. आप पढ़ने आए हैं, अच्छा काम कर रहे हैं तो डरने की क्या जरूरत. एक बच्ची दिव्या ने पूछा, क्या इंस्पेक्टर बनने के लिए इंग्लिश बहुत आवश्यक है. इसके उत्तर में कहा कि इंग्लिश जैसे हिंदी एक लैंग्वेज है वैसा ही इंग्लिश है. इंस्पेक्टर ने बच्ची निधि से पूछा- आप क्या बनना चाहती हो, तो उसके जबाव आईपीएस पर उन्होंने जवाब दिया कि उसके लिए तुम्हें क्या करना होगा. विद्यालय प्रधान ने बताया कि हम सब शिक्षक बच्चों को अध्ययन और चरित्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं. फिर उन्होंने बच्चों और शिक्षक, शिक्षिकाओं से विदा लेकर चली गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

