मधुबनी.
जितवारपुर को कलाग्राम के रूप में विकसित करने के लिए डेवलपमेंट कमिश्नर अमृता ने स्थानीय कलाकारों से मिलकर विकास कार्य की चर्चा की. हैंडीक्राफ्ट सेक्टर से जितवारपुर कलाग्राम का विकास होना है. इसी संबंध में जायजा लेने पहुंची डेवलपमेंट कमिश्नर हैंडीक्राफ्ट अमिता राज ने जितवारपुर का निरीक्षण किया. विदित हो कि जितवारपुर कलाग्राम बनाने के लिए भारत सरकार की ओर से 10 करोड़ रुपये तीन साल पहले देने का घोषणा की गयी थी. जिससे कलाकारों को एक अच्छा प्लेटफार्म के साथ मार्केटिंग का केंद्र मिल सके. ताकि कलाकारों को मेहनत के अनुसार पेंटिंग का मूल्य मिल सके.मौके पर उपस्थित बिहार म्यूजियम के डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार सिंह, पटना म्यूजियम के डिप्टी डायरेक्टर सोहन कुमार झा, सेवा केंद्र मधुबनी के रमेश कुमार सिंह, कलाकार अमित कुमार झा, भास्कर कुलकर्णी के विश्वंभर झा, कृष्णकांत झा, शिलानाथ झा, वार्ड पार्षद सुशीला देवी, प्रभाकर झा, गंगा नाथ झा सहित कई कलाकारों ने कहा कि तीन साल पहले जितवारपुर को कलाग्राम बनाने के लिए राशि देने की घोषणा की गयी थी. राशि मिल गयी होती तो काम शुरू हो जाता. जिससे कलाकार लाभांवित होते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है