घोघरडीहा. क्षेत्र में उर्वरक की कालाबाजारी की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कृत्यानंद कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंदन कुमार ने मंगलवार की संध्या घोघरडीहा बाजार स्थित थोक उर्वरक विक्रेता सुल्तानिया ब्रदर्स की दुकान एवं गोदाम पर औचक जांच की. यह कार्रवाई किसानों की ओर से की गयी शिकायतों के बाद की गयी है. कृषि पदाधिकारी ने जांच के बाद जानकारी दी कि यह रूटीन जांच प्रक्रिया का हिस्सा है. रिपोर्ट जिला कृषि पदाधिकारी को भेजी जाएगी. हालांकि, स्थानीय किसानों का आरोप है कि उर्वरक विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेच रहा हैं. किसानों के अनुसार यूरिया खाद की सरकारी दर 266 प्रति बोरी निर्धारित है, लेकिन दुकानदार 350 तक में बेच रहा हैं. इसी प्रकार, डीएपी खाद में भी प्रति बोरी 100 तक की अधिक वसूली की जा रही है. किसानों ने इसे लेकर विभागीय अधिकारियों से शिकायत की थी. ग्रामीण किसान रामशंकर यादव, बिनोद पासवान सहित अन्य किसानों ने बताया कि कालाबाजारी के कारण उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है. विशेषकर बरसात में जब खेती की मुख्य जरूरत खाद होती है. उस समय इसकी अधिक कीमत ने उन्हें परेशानी में डाल दिया है. स्थानीय प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि यदि जांच में अनियमितता पाई गई तो संबंधित दुकानदारों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. किसान संगठनों ने विभाग से लगातार निगरानी और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

