13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में जख्मी की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र के ठाहर चौक से खजौली जाने वाली मुख्य सड़क पर चार पहिया वाहन चालक ने एक बाइक सवार को ठोकर मारकर फरार हो गया.

खजौली. थाना क्षेत्र के ठाहर चौक से खजौली जाने वाली मुख्य सड़क पर चार पहिया वाहन चालक ने एक बाइक सवार को ठोकर मारकर फरार हो गया. जख्मी बाइक सवार कलुआही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी रंजीत कुमार दास 43 वर्ष है. जख्मी का पीएमसीएच में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. मृतक रंजीत कुमार दास की पत्नी रेखा देवी के आवेदन पर गुरूवार को खजौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा है कि मेरे पति रंजीत कुमार दास बाइक से ठाहर चौक से खजौली रैक पॉइंट सीमेंट कारोबारी विश्वनाथ साह के पास जा रहे थे. इसी क्रम में ठाहर चौक से आगे मुख्य सड़क पर अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने ठोकर मार दी. जिसमें जख्मी हो गये. पुलिस ने सीएचसी खजौली में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच से डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान रंजीत कुमार दास की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि मृतक रंजीत कुमार दास की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें