17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : आपदा मित्रों को आपदा से बचाव की दी जानकारी

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदा मित्रों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

बेनीपट्टी. प्रखंड के महमदपुर स्थित एसडीआरएफ के जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र टाइप-बी के सभागार में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदा मित्रों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रजनीश कुमार, एसडीआरएफ के कमांडर प्रदीप कुमार यादव व टीओटी रंजीत यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण में 20 अंचल से आये हुए करीब 200 आपदा मित्रों को यातायात व्यवस्था, सर्पदंश के बाद बचाव, सड़क दुर्घटना, बाढ़, भूकंप एवं अगलगी के दौरान बचाव सहित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने कहा कि आपदा कब और किस रूप में आ जाए, यह कोई नही जानता है. आपदा के दौरान आपदा मित्रों की भूमिका और दायित्व काफी बढ़ जाती है. अब भी गांव समाज में बहुत लोग आपदा के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिये, इस संबंध में जागरूक नही हैं. उन्हें जागरूक करने की जरूरत है. अगर किसी के साथ सर्प दंश की स्थिति हो तो वह आनन फानन में अस्पताल न जाकर झाड़फूंक के चक्कर में पर जाते हैं, जो बड़ी लापरवाही है. हम सभी को बाढ़, भूकंप, सर्पदंश, डूबने जैसी आपदाओं के वक्त बचाव के उपाय से अवगत होने की जरूरत. ताकि अपना और अपने आस पास के लोगों का बचाव कर सके. मौके पर एसडीआरएफ के अनुराग कुमार, आपदा मित्र संघ के प्रदेश संयोजक सह जिला सचिव सुमन कुमार, आपदा मित्र अरूण कुमार, नंद किशोर, ललन कुमार, उमानंद कुमार, मनोज कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel