बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के दलित महादलित टोला में बीडीओ बसंत कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार की अध्यक्षता में भैरवा, बलहा, रथौस, रघौली, भोजपंडौल सहित आधा दर्जन से अधिक पंचायत में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ ने कहा कि यह शिविर बिहार सरकार की ओर से एससी एसटी समुदाय के समग्र विकास के लिए शुरू की गयी है. उन्हें विकास की मुख्य धारा में शामिल किया जाना है. प्रखंड क्षेत्र के 152 से अधिक टोलों में विशेष विकास शिविर लगाकर प्रमुख सरकारी सेवाएं एक स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही है. शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, वित्तीय समावेशन प्रमुख है. वही राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण, विद्यालय में नामांकन, आयुष्मान के लिए, भारत गोल्डन कार्ड के लिए प्रधानमंत्री आवास के लिए,उज्ज्वला योजन एव ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किए गए. मौके पर आरडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ शेखर कुमार, बीपीएम अमर ज्योति मिश्रा, मिथिलेश कुमार कामत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है