बिस्फी. क्षेत्र के सभी बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को दिया गया. टीपीसी भवन के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण मे अवर निर्वाचन पदाधिकारी मधुबनी दिवाकर कुमार चौधरी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ वसंत कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण किसी भी क्षेत्र में कार्य करने के लिए एक वरदान साबित होता है. प्रशिक्षण से कर्मियों के बौद्धिक एवं मानसिक क्षमताओं का विकास होता है. प्रशिक्षण में अनुशासन के साथ-साथ विषय वस्तु की पूरी जानकारी मिलती है. सभी बीएलओ को गंभीरता से प्रशिक्षण लेनी चाहिए. प्रशिक्षक देव कृष्ण एवं चंद्रशेखर भंडारी ने सभी बीएलओ को वैधानिक प्रावधानों उनके अधिकारों व कर्तव्य तथा आने वाले चुनौतियों की सामना करने की शक्ति के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी. मास्टर ट्रेनर देव कृष्ण ने सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी. प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी की हुई. बीएलओ को गतिविधि आधारित प्रश्न पत्र देखकर परीक्षा भी ली गई. उपस्थित बीएलओ ने क्षेत्र में आने वाले समस्याओं के संबंध में प्रश्न पूछा. जिसका एक-एक करके जवाब मास्टर ट्रेनर ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है