खजौली. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रमुख कुमारी उषा की अध्यक्षता में राजस्व महाअभियान के लिए बैठक हुई. बैठक में जनप्रतिनिधि एवं राजस्व कर्मचारी मौजूद थे. बैठक में प्रमुख ने कहा कि जमीन के कागज में सुधार से संबंधित जानकारी के लिए यह अहम बैठक बुलाई गयी है. इस दौरान सीओ विजय कुमार, राजस्व पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक आशीषदेव कुमार उपस्थित थे. सभी जनप्रतिनिधियों को बारी- बारी से जमीन के कागज में कैसे सुधार करना है इसके बारे में जानकारी दी. सीओ विजय कुमार ने कहा कि पहले चरण में राजस्व विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक विभाग से गठित दल आपके द्वार आकर आवेदन प्रपत्र वितरण करेगा. साथ ही आपके घर पर राजस्व कर्मी जमाबंदी पंजी की प्रति आपके आवश्यकता अनुसार वितरण करेंगे. वहीं, राजस्व पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में 21 सितंबर से 30 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया जाएगा. कहा कि शिविर के माध्यम से डिजिटाइज्ड ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार परिमार्जन की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारी के नाम से जमाबंदी कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सर्व प्रथम पूर्वज की जमाबंदी के सभी खाता, खेसरा, रखवाला सही विवरण परिमार्जन के माध्यम से दर्ज कराएं. उसके बाद राजस्व कर्मियों द्वारा उत्तराधिकार नामांतरण के लिए उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में विवरण भरकर पूर्वज की मृत्यु प्रमाण पत्र या वंशावली के साथ राजस्व महा – अभियान कैंप में जमा करने का निर्देश दिया. वही अंचल निरीक्षक आशीषदेव कुमार ने जनप्रतिनिधियों को बारीकी से समझाया. बीडीओ लवली कुमारी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने अपने पंचायत में राजस्व महा अभियान शिविर में सहयोग करें. मौके पर सीओ विजय कुमार, बीडीओ लवली कुमारी, राजस्व पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, मनरेगा पीओ स्वेता कुमारी, अंचल निरीक्षक आशीषदेव कुमार, राजस्व कर्मचारी महादेव साफी, प्रदीप कुमार, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, मुखिया अर्जुन सिंह, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, छट्ठू पासवान, सरपंच सुप्रिया सिंह, कारी पासवान, रामानंद ठाकुर, मो.हारून , पंसस श्रीनाथ नाग मणि, उप मुखिया सुबोध कुमार श्रीवास्तव, प्रभात कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

