झंझारपुर. प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर के वर्ग 1 से 8 वीं छात्र छात्राओं के बीच खेल प्रतिस्पर्धा में कैरम्बोर्ड, चेस, ड्राविंग, हैंड क्राफ्ट और लूडो जैसे इंडोर गेम्स तथा इंग्लिश डिबेट का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. वर्ग 8 वीं में कैरमबोर्ड की लड़की समूह से प्रथम प्रियंका कुमारी, द्वितीय रमा कुमारी, तृतीय कोमल कुमारी और पूजा कुमारी चतुर्थ स्थान पर रही. लड़कों के समूह में प्रथम अमन कुमार, द्वितीय आनंद कुमार, तृतीय प्रिंस कुमार और चतुर्थ प्रियांशु कुमार वहीं चेस ग्रुप में सावन कुमार, आदर्श, आर्यन, रिशव, गुरुदेव कुमार, सागर कुमार, दीपक कुमार व अनीश कुमार ने भाग लिया. इस खेल का प्रतिनिधित्व शिक्षिका निशा ने किया. वर्ग 7 वीं से ड्राविंग और क्राफ्ट प्रतियोगिता में रानी कुमारी, सोनम कुमारी, नव्या कुमारी, पल्लवी कुमारी, शृष्टि कुमारी, कंचन कुमारी, रिया कुमारी, सुमन कुमार और रौनक कुमार भाग लिया यह प्रतियोगिता शिक्षिका सरिता व रानी कुमारी ने नेतृत्व में सफल हुआ. वर्ग 6 वीं में ड्राविंग में गौतम कुमार, लव कुमार, इसराइल, आयुष कुमार, ख़ुशी गुप्ता, गायत्री कुमारी नंदिनी और ऐशा प्रवीण ने भाग लिया. इस खेल का प्रतिनिधित्व शिक्षिका सरिता, साबिहा तब्बसुम किया. वर्ग 3 से आर्ट एंड क्राफ्ट में विनायक कुमार, साक्षी कुमारी कार्तिक आर्यन, रिया कुमारी, आयुषी कुमारी, वैष्णवी कुमारी व ज्योति कुमारी ने भाग लिया. इस खेल का प्रतिनिधित्व शिक्षिका दीपा, किरण और बबली कुमारी ने किया. स्कूल के निदेशक मनोज कुमार झा ने कहा कि खेल से छात्रों में नई ऊर्जा मिलती है. पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्र जीवन में हमेशा तरक्की करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है