मधुबनी. जिला अधिवक्ता संघ परिसर में बीते बुधवार की शाम सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम समुदाय के अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक सहित कई गणमान्य लोगों व अधिवक्ताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया. इफ्तार के दौरान उपस्थित मुस्लिम समुदाय के अधिवक्ताओं ने रोजा खोलने के बाद विशेष दुआएं मांगी और सामाजिक एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि रमजान का महीना सिर्फ इबादत का नहीं बल्कि एक-दूसरे के साथ मेल-जोल और समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने का भी है. संघ के महासचिव शिवनाथ चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस तरह के आयोजन से समाज में प्रेम और सद्भाव का संदेश जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

