झंझारपुर
. प्रखंड की प्रसिद्ध परसाधाम पंचायत स्थित घरारी टोल में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गई. शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा होमजाप के बाद पंडितों ने किया. प्रतिमा स्थापित करने के लिए तीन दिनों तक गांव के नवनिर्मित मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. पहले दिन 251 कन्याओं ने पवित्र शुगरवे नदी से जल भरकर कलश स्थापित किया. दूसरे दिन पुष्प अधिवास एवं पंचगव्य अधिवास कराया गया. मूर्ति स्थापना के लिए काशी विश्व विद्यालय के पंडित कृपा राम दास, रोहित झा, कन्हैया झा, वारलिस झा को बुलाया गया था. मूर्ति स्थापना से गांव भक्ति रस में डूबा हुआ है. कलश यात्रा में आयोजक राजेद्र प्रसाद मंडल, मीना देवी, राकेश कुमार मंडल, मुकेश, उमेश, गणेश, संजीत, गंगा प्रसाद, सुरेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

