घोघरडीहा. थाना क्षेत्र के नौवाबाखर गांव में 28 वर्षीय संगीता की हत्याकांड मामले में आरोपित पति रणजीत कुमार साह को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया. मालूम हो कि 1 मई 2025 को संगीता की हत्या हुई थी. जिसमें संगीता का अधजला शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा था, जहां से चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, मधुबनी में नही कर दरभंगा के लिए रेफर किया था. घटना के बाद पति सहित घर के सभी लोग फरार हो गये थे. इस मामले में मृतका संगीता के पिता लौकही थाना के हिरपट्टी निवासी जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कई पर मामला दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन पति- पत्नी के बीच बच्चे को स्कूल भेजने के लिए नोक झोंक हुई थी. उसके कुछ घंटों बाद संगीता की हत्या की खबर फैल गयी. इसके बाद परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हो गए. 7 मई 2025 को पति रणजीत कुमार साह झंझारपुर न्यायालय में सरेंडर किया. इसके बाद घोघरडीहा पुलिस ने आरोपित पति रणजीत कुमार साह को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की. केश के अनुसंधानक संतोष कुमार पाल ने कहा कि अभियुक्त को पूछताछ के लिए एक दिन के लिए रिमांड पर लिया था. जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है