मधुबनी. जून माह में बिजली बिल वसूली के लिए लक्ष्य में वृद्धि की गयी है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मई महीने में 16 करोड़ 50 लाख राजस्व संग्रह का लक्ष्य था. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि मई महीने में विभाग से राजस्व संग्रह का लक्ष्य मिला था उसका शतप्रतिशत राशि वसूल किया गया. लेकिन इस बीच बिजली की खपत 15 मेगावाट तक बढ़ गयी है. इस कारण जून में लक्ष्य को भी बढ़ा दिया है. जून महीने में 17 करोड़ राजस्व संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जून महीने में राजस्व संग्रह करने को लेकर विभाग के राजस्व पदाधिकारी सहित सभी मीटर रीडर को निर्देश दिया गया है. राजस्व पदाधिकारी को पुराने बकाया बिल को लेकर वसूली करने के लिए जून महीने में विशेष वसूली अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. जबकि मीटर रीडर को ग्रामीण क्षेत्र में घर घर जाकर मीटर रीडिंग करने के साथ उपभोक्ता को बिल देकर भुगतान लेने का निर्देश दिया गया है. इस माह ग्रामीण क्षेत्र से 12 से 13 करोड़ राजस्व संग्रह करने का लक्ष्य है. इसे लेकर विभाग राजस्व संग्रह भान भी चलाएगी, ताकि लोगों को बिजली बिल जमा करने में आसानी हो सके. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि किसी भी उपभोक्ता को बिल जमा करने के लिए अब कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. उपभोक्ता ऑनलाइन अपने मोबाइल से बिल की राशि सुविधा एप पर घर बैठे जमा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

