23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : संजय कुमार झा को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सौंपा जाना गौरव की बात : रंजीत झा

सांसद संजय कुमार झा को भारत सरकार द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सौंपा जाना पूरे बिहार, विशेषकर मिथिलांचल के लिए गौरव की बात है.

झंझारपुर. जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को भारत सरकार द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सौंपा जाना पूरे बिहार, विशेषकर मिथिलांचल के लिए गौरव की बात है. यह जिम्मेदारी भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को वैश्विक मंचों पर मजबूती से रखने की दिशा में एक निर्णायक पहल है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ व स्पष्ट नेतृत्व का परिचायक है. श्री झा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में यह यात्रा न केवल भारत की संप्रभुता और आंतरिक सुरक्षा को लेकर उसकी अडिग सोच को दर्शाती है, बल्कि यह दुनिया भर में यह स्पष्ट संदेश भी देती है कि भारत अब आतंकवाद और उसे समर्थन देने वाली ताकतों को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा. संजय झा के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल भारत की रणनीतिक प्राथमिकताओं को दृढ़ता और गंभीरता के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष रख रहा है. उन्होंने कहा कि संजय झा का राजनीतिक अनुभव, संसदीय कार्यों में दक्षता और विदेश नीति की गहरी समझ उन्हें इस भूमिका के लिए सर्वथा उपयुक्त बनाती है. पिछले वर्षों में उन्होंने जिस संवेदनशीलता, संयम और राष्ट्रहित को केंद्र में रखकर कार्य किया है, वह इस दायित्व के माध्यम से वैश्विक स्तर पर भारत की आवाज़ को प्रभावशाली स्वर देगा. मिथिलांचल के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel