सकरी.
पंडौल में मंगलवार की रात से बेमौसम बारिश होने से गेहूं, अरहर फसल बर्बाद होने के कगार पर है. प्रखंड क्षेत्र के किसान में मायूसी छा गयी है, जहां किसान सुबह से देर रात तक खेत पर फसल तैयार करने के लिए जुटे रहते थे. वहीं, मंगलवार की रात से बेमौसम बारिश व आंधी के कारण किसान के खेत में लगे गेहूं व अरहर के फसल को भारी नुकसान हुआ है. आसमानी आफत ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दिया. अधिकतर किसान अपने खेतों में गेहूं की कटनी कर चुके फसल खेत में छोड़ दिया था. तो कही दौनी के लिए एक जगह कटनी के बाद गेहूं जमा कर दिया था. बारिश के बाद खेतों में पानी लग गया. दिन भर किसान खेत से पानी हटाने में जुटे रहे. शाहपुर गांव निवासी किसान अजीत कुमार झा, सुनील झा, नीरज कुमार, मोहनपुर गांव निवासी दुर्गानंद चौधरी, कमल यादव ने बताया है कि मंगलवार को गेहूं की कटनी करवाया. बारिश के बाद गेहूं की फसल अब खराब हो जायेगी. बुधवार व गुरुवार को भी धूप नहीं खिलने के बाद रुक रुक कर हो रही बारिश से अब गेहूं में अंकुरण तय हैं. प्रखंड क्षेत्र के किसान हताश हैं. खेतों में करीब चार इंच से एक फुट तक पानी लगा हुआ है. ऐसे में किसान करीब चार महीनों की मेहनत और पैसे खर्च करने के बाद हाथ कुछ नहीं लगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है