फुलपरास. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार व एसडीपीओ अमित कुमार ने थानाध्यक्षों व एसएसबी कमांडेंट के साथ बैठक कर चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई तरह के निर्देश दिए. बैठक में एसडीएम अनीश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को 107 की कार्रवाई को सख्ती से लागू करवाने व चुनाव निष्पक्षता पूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जरुरी कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों व एसएसबी कमांडेंट को नियमित वाहन चेकिंग, फ्लैग मार्च निकालने सहित कई अन्य निर्देश दिए हैं. वहीं एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी करते हुए समय से कांडों का निष्पादन करने, फरार वारंटी व अपराधी प्रवृति के आरोपी को धड़पकड़ करने, चुनाव निष्पक्षता से संपन्न कराने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने बीते माह में दर्ज कांड की समीक्षा कर शीघ्र जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिए. बैठक में एसएसबी कमांडेंट फुलपरास कैंप के बीरेंद्र कुमार भाटिया, खुटौना कैंप कमांडेंट विवेक वैभव, घोघरडीहा कैंप कमांडेंट केवल कृष्ण व लौकहा कैंप कमांडेंट रजई रिशंगू सहित सर्किल इंस्पेक्टर राज कपूर कुशवाहा, फुलपरास थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, घोघरडीहा थानाध्यक्ष शुभम कुमार, ललमनियां एसएचओ अभिजीत कुमार, नरहिया एसएचओ निलेश कुमार, अंधरामंठ एसएचओ दीपक कुमार, लौकहा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, लौकही एसएचओ गौरव कुमार, खुटौना एसएचओ धीरज कुमार व एसडीपीओ रीडर जन्मय कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

