मधवापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित बिहारी वार्ड संख्या 8 में बिजली तार की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. उसकी पहचान सद्दाम राइन की 4 वर्षीय पुत्री रहमती खातून के रूप में हुई. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने जर्जर तार को बदलने व मुआवजे की मांग की नयी सीमा सड़क व बासुकी मधवापुर पथ जाम कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली का तार अचानक टूटकर बच्ची के शरीर पर गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, अपनी पुत्री को बिजली की चपेट में आये देख उसकी मां समीरा खातून उसे छुड़ाने गयी, उसे भी करेंट लग गया. जिसे परिजन स्थानीय सीएचसी ले गये. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली व सड़क जाम हटाने के लिए पहल करने में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

