मधुबनी. शहर स्थित दर्जनभर स्थानों पर सड़क किनारे गणेश पूजा के लिए पूजा समिति द्वारा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. कोतवाली चौक स्थित निर्माणाधीन पूजा पंडाल के ऊपर 11 हजार बिजली का नंगा तार गुजर रहा है. जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गया है. वहीं शहर के गिलेशन बाजार, चूड़ी बाजार, आरके कॉलेज रोड, संतुनगर, बाटा चौक सहित कई स्थानों पर मुख्य सड़क किनारे गणेष पूजा का आयोजन किया गया है. बिजली विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता सुधांशु कुमार व कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि गणेश पूजा समिति कोतवाली चौक के सदस्यों को बिजली तार के नीचे पूजा पंडाल नहीं बनाने का आग्रह किया गया है. पिछले दिन कोतवाली चौक के नजदीक बिजली तार टूटने से एक लड़की की मौत हो गई थी. इसके बाद विभाग भीड़ भाड़ वाले इलाको में सतर्कता बढ़ा दी है. सहायक अभियंता ने कहा कि सड़क के दूसरी तरफ एलटी लाइन का तार लगा हुआ है. पूजा समिति के सदस्य दूसरी तरफ पंडाल लगाते है. तो घटना होने की संभावना कम हो जाएगी. जिस पूजा समिति के सदस्य बिजली विभाग ने पूजा को लेकर आवेदन दिया है. पूजा पंडाल पर बिजली विभाग मिस्त्री देने का फैसला किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

