फुलपरास . नगर पंचायत के सिसवा बरही दुर्गा स्थान में कृष्ण जन्माष्टमी पर रविवार को मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मटका फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य पार्षद धर्मेद्र कुमार साह व सुनील यादव के संयुक्त रूप से किया. मटका फोड़ कार्यक्रम में फुलपरास एवं सिसवा बरही का टीम भाग लिया. दोनों टीम द्वारा अपनी मेहनत से मटका फोड़ने के लिए बार बार प्रयास किया गया. मटका फोड़ प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां मटका फोड़ में बार बार असफल होने पर दर्शकों की ताली व उत्साह देखा गया. फुलपरास की टीम ने मटका फोड़ने में सफल रहा है. मटका फोड़ प्रतियोगिता के बाद आयोजक कमिटी द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य पार्षद धर्मेद्र कुमार साह ने पुरस्कार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

