9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : घटना के 40 घंटे बाद पहुंची एफएसएल टीम, साक्ष्य नहीं मिलने से खाली हाथ लौटी

भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पट्टी टोल चौक पर हुई मारपीट के बाद हुई युवक की मौत मामले में जांच की रफ्तार पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Madhubani News : लखनौर/झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पट्टी टोल चौक पर हुई मारपीट के बाद हुई युवक की मौत मामले में जांच की रफ्तार पर सवाल खड़े हो गए हैं. घटना के करीब 40 घंटे बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन मौके से कोई भी सैंपल बरामद नहीं हो सका. साक्ष्य के अभाव में एफएसएल टीम को बिना ठोस प्रमाण के लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि घटना पिछले 13 जनवरी की संध्या लगभग 7:10 बजे के बाद हुई थी. जबकि एफएसएल की टीम 15 जनवरी की दोपहर पट्टी टोल चौक पहुंची. टीम घटनास्थल के साथ-साथ आसपास के इलाके का गहन निरीक्षण किया, लेकिन जांच के लिए उपयोगी कोई भौतिक साक्ष्य नहीं मिला. मामले में भैरवस्थान थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार तिवारी ने पुष्टि कर कहा कि घटनास्थल से एफएसएल टीम को सैंपल के रूप में कुछ भी नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि आवेदन व उपलब्ध तथ्यों के आलोक में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद मृतक मो. कैयूम के परिजनों ने शव को दफनाने से इनकार कर दिया. परिजनों ने शव को बर्फ से भरे एक बड़े ताबूत में सुरक्षित रखवाया है. उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय, मुआवजा और मृतक के अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक दफन नहीं किया जाएगा. शव के दफन में देरी के कारण गांव और मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है. वहीं थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि हत्या मामले में मुआवजे का कोई सीधा प्रावधान नहीं है, हालांकि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel