मधुबनी. शहर के सप्ता रोड स्थित पैन ग्लोबल अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर (15 अगस्त) सभी बिमारी का मुफ्त इलाज किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए डॉ. अब्दुल वाके ने कहा कि शहीदों ने कुर्बानी दी तो देश को आजादी मिली. इस अवसर पर लोगों का मुफ्त इलाज कर राष्ट्र के प्रति अपना योगदान देंगे. इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक झा, गायनिक डॉ. शाजिया नूर, डॉ. राकेश कुमार भी उपलब्ध रहेंगे. इलाज के अलावे हर जांच पर पचास प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

