10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : एचटी तार गिरने से चार मवेशी की मौत

थाना क्षेत्र के बाथ गांव के वार्ड 8 मुस्लिम टोला में 11 केवी एक्सटेंशन तार गिरने से चार मवेशी की मौत हो गयी.

मधेपुर.

थाना क्षेत्र के बाथ गांव के वार्ड 8 मुस्लिम टोला में 11 केवी एक्सटेंशन तार गिरने से चार मवेशी की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह छह बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह मवेशियों को चारा खिलाने के लिए बांध दिया था. इसी बीच हाई एक्सटेंशन तार पर चिड़ियों के बैठने के कारण आग लग गई. जहां तार टूटकर मवेशी के ऊपर गिर गई. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया सुभाष झा पहुंचे. बताया कि स्थानीय निवासी ऐनुल मंसूरी का एक भैंस, मो. आलम का एक भैंस, जन्नत मंसूरी का एक भैंस तथा सुभानी मंसूरी के एक गाय की मौत घटना में हो गई है. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व हटाए गए अतिक्रमण में इन किसानों का घर तोड़ दिया गया था. जिसके बाद से खुले आसमान के नीचे मवेशियों को बांध रहे थे.

जमीन विवाद में मारपीट, एक जख्मी

झंझारपुर.

सिमरा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी सिमरा निवासी विश्वनाथ राम बताया जाता है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

फुलपरास.

थाना क्षेत्र के धर्मडीहा निवासी रघुनाथ कामत की पत्नी शीला देवी ने गांव के ही आठ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा कि रात में परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो रही थी. इस बीच पूर्व की बातों को लेकर सभी व्यक्ति एक जुट होकर जबरन मेरे घर में घुसकर गोलू सिंह, राजा सिंह, सुन्दर सिंह, बिट्टू सिंह, सूरज सिंह, मुकेश सिंह, सजीव कुमार सिंह, अशोक सिंह एवं चार अज्ञात लोगों ने गाली ग्लौज कर मारपीट किया. घटना बाद डायल 112 पुलिस आकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने महिला के बयान पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel